वाराणसी, नवम्बर 21 -- वाराणसी। लखनऊ स्थित शिव शांति आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन संत शिरोमणि साईं चाड़ूराम साहेब की पवित्र अस्थियां 29 नवंबर को काशी पहुंचेंगी। अस्थि यात्रा 8 नवंबर को शुरू हुई थी और गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड सहित कई राज्यों से होती काशी पहुंचेगी। संत बाबा असूदाराम सेवा समिति एवं काशी के सिंधी समाज की ओर से अमरनगर, सोनिया स्थित सत्संग हॉल में अस्थियों को विराजमान किया जाएगा। इसके बाद दिन में 3 बजे अमरनगर कॉलोनी से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो संत कंवर राम कुटिया, सिगरा होते हुए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु अस्थि दर्शन कर सकेंगे। यहां श्रद्धांजलि सभा होगी। जिसमें भजन, कीर्तन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...