समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- रोसड़ा। महात्मा कबीर ने वर्तमान में संत साहित्य दिया, जीवन की हकीकत को काव्य का रूप दिया, बाह्य आडम्बरों से छुटकारा दिलाया, संत कबीर ने मानव को मानवता का स्वरूप दिखाया और मानव को आत्मबोध कराया व ब्रह्म ज्ञान दिया। उक्त बातें शहर के महादेव मठ स्थित संत कबीर रामजीवन मुसाय नायक महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय 49 वां रामजीवन निर्वाण महोत्सव को संबोधित करते हुए जयंतीपुर दाथ से पधारे महंथ रामदास साहेब ने कही। उन्होंने कहा कि कबीर महान संत थे और उन्हें सफल साधक, भक्त, कवि, मत प्रवर्तक व समाज सुधारक के रूप में विश्व में याद किया जाता है। कबीर एक अलौकिक अवतारी पुरुष थे। नेपाल के हरिनगर से आये महंथ सत्यनारायण साहेब ने अपने संबोधन में कहा कि संत कबीर ने भाईचारा, प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया है। समाज में फै...