कोडरमा, जून 12 -- झुमरी तिलैया। संत कबीर प्रकट दिवस के अवसर पर विहंगम योग आश्रम में कोडरमा जिला संत समाज द्वारा एक भव्य व आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में संत समाज के गुरु भाई-बहनें एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धेय दीपू साव ने किया। उन्होंने अनुशासित व भावनात्मक रूप से आयोजन को आगे बढ़ाया। इस दौरान पंच कोटि साधक, श्रद्धेय ओमप्रकाश द्विवेदी ने संत कबीर साहेब की जीवनी, उनके उपदेशों और गुरुज्ञान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनके प्रेरक वक्तव्य ने श्रोताओं को आत्मचिंतन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर सुनीति सेठ, मंजू मोदी, प्रेमलता कपसिमें, ज्योति साव सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन ने यह सिद्ध किया कि संत कबीर का संदेश आज भी समाज में प्रासंगिक है और जनमानस को सत्य, प्रेम व समरसता की...