वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता संत कबीर राज्य पुरस्कार और हथकरघा पुरस्कार के लिए बुनकरों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो सितंबर तक बुनकर रथयात्रा स्थित हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग कार्यालय में वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही और सोनभद्र जिलों के बुनकर सैंपल और दस्तावेज जमा करा सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र स्तर और राज्य स्तर पर पुरस्कार के लिए अभ्यर्थियों के लिए चयन होना है। इसमें पहला पुरस्कार 20 हजार, दूसरा पुरस्कार 15 हजार और तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपये है। राज्य पुरस्कार में चुने जाने पर पहला पुरस्कार एक लाख, दूसरा 50 हजार और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये है। राज्य पुरस्कार के लिए चार श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। पहली श्रेणी साड़ी, ब्रोकेड, ड्रेस मैटेरियल, दूसरी श्रेणी में सूती दरी, ऊनी दरी, आसनी एवं दरेट ह...