छपरा, जून 11 -- छपरा , एक संवाददाता। शहर के आंबेडकर स्थल में संत कबीर दास व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि डीपीओ शिक्षा विभाग धनंजय कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि संत कबीरदास के जीवन से हम सबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कबीर साहब एक महान कवि, समाज सुधारक और संत थे। उन्होंने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में व्याप्त आडंबरों, पाखंडों और भेदभाव का खंडन किया। विशिष्ट अतिथि एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा ने एक अमिट छाप छोड़ी है। महज 24 साल छह माह और 21 दिन की जिंदगी पाने वाले बिरसा मुंडा की छोटी-सी जिंदगी में कई आयाम देखने को मिलते हैं। संचालन शैलेंद्र राम ने किया। उ इस अवसर पर बिनोद कुमार चौधरी, गणेश...