रुद्रपुर, जून 11 -- संत कबीरदास की जयंती के अवसर पर बुधवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने संत कबीरदास के मंदिर में माथा टेका। उन्होंने मंदिर में 3.04 लाख रुपये की विधायक निधि से बने टिनशेड और फर्श का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर महान समाज सुधारक थे। बुधवार को संत कबीरदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक तिलकराज बेहड़ ने पुरानी गल्ला मंडी स्थित संतकबीर मंदिर में माथा टेककर उन्हें नमन किया। बेहड़ ने कहा कि कबीरदास संत होने के साथ विचारक और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए दोहों की रचना की। कबीरदास जी हिंदी साहित्य के कवि थे। उन्होंने समाज में फैले आडंबरों पर अपनी लेखनी के माध्यम से कुठाराघात किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन कमेटी ने विधायक बेहड़ को संत कबीरदास का चित्र स्मृति के र...