वाराणसी, जून 10 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता संत कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में सोमवार से दिनी महोत्सव शुरू हुआ। मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कबीर दास की वाणी आज भी प्रासंगिक है और सदैव रहेगी। संत कबीर ने आमलोगों को ईश्वर के साक्षात्कार का सरल मार्ग दिखाया। राज्यपाल ने कबीर अमृत चेतना पत्रिका का भी विमोचन किया। राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने इस अवसर पर परिसर में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। प्राक्ट्यस्थली के महंत गोविंद शास्त्री ने बताया कि संत कबीर के मार्ग पर चलने से आत्म साक्षात्कार का मार्ग आसान हो जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकनाथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु, प्रो.राजनीश शुक्ल, विजयशंकर पांडेय, अंबरीश सिंह भोला, पा...