रुद्रपुर, जून 11 -- रुद्रपुर। सतगुरु कबीर दास के प्रकट दिवस पर रम्पुरा स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कबीर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण की। इस मौके पर उन्होंने कबीर साहब और धर्मदास वंशावली मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और लोगों को प्रकट दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि कबीर साहब के दोहे आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने वह सदियों पहले थे। उन्होंने कहा कि कबीर साहब ने समाज को अंधविश्वास, पाखंड और कुरीतियों से मुक्त करने का कार्य किया और समानता का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...