गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, सरसरंग संगीत संकुल व कृति कल्चरल संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन भजन प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय सहित विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षक डॉ. शरद मणि त्रिपाठी ने बताया कि कार्यशाला में संत कबीर, तुलसीदास, हनुमान प्रसाद पोद्दार के भजनों का अभ्यास कराया गया। मंचीय प्रस्तुति को खूब सराहा गया। अंत में डॉ. ऊषा कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...