अयोध्या, दिसम्बर 26 -- अयोध्या। रामनगर में स्थित एक धर्मशाला में संत कंवर राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संत कंवर राम पंचायत के मुखिया पद पर विजय लखमानी तथा दिलीप लखमानी को उपमुखिया पद पर नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने उक्त दायित्व को स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि आगामी वर्षों में सभी पंचायत सदस्यों के सहयोग से धर्मशाला के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे तथा समाज के समक्ष एक सकारात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से नंदलाल लखमानी,जय आहूजा,परसराम लखमानी,रमेश आहूजा,भोलू जीवनी,संजय मलकानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...