जामताड़ा, अगस्त 26 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। संत एंथोनी विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं मातृ सम्मान को समर्पित 'एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण के साथ हुआ। इस कार्य के माध्यम से प्रकृति और मातृत्व को नमन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के बीच पौधों का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें यह निर्देश दिया गया कि वे इन पौधों को अपने घर में रोपित कर उनका संरक्षण एवं संवर्धन सुनिश्चित करें। विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ. दुर्गादास भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरणीय संतुलन के आधारस्तंभ ही नहीं, अपितु मानव जीवन के जीवनदायिनी स्रोत भी हैं। वे मातृस्वरूपा धरा की भाँति निःस्वार्थ भाव से प्राणवायु,...