धनबाद, मार्च 6 -- धनबाद। भस्म बुधवार पर हिल कॉलोनी संत एंथोनी चर्च में सुबह सात बजे और शाम साढ़े पांच बजे प्रार्थना सभा हुई। सभा में मसीही लोगों ने भक्तिपूर्वक हिस्सा लेकर आने वाले 40 दिनों के महा उपवास काल की शुरुआत की। भस्म बुधवार के दिन फादर ने बैंगनी रंग का यानी दुख भोग के समय का वस्त्र पहना। उन्होंने राख की आशीष करते हुए उसे पश्चाताप एवं नश्वरता का प्रतीक मानते हुए लोगों के कपाल पर क्रॉस का चिह्न बनाया। फादर ने संदेश दिया कि पश्चाताप करो और सुसमाचार पर विश्वास करो। अपने उपदेश में फादर ने कहा कि आज के दिन से आने वाले 40 दिनों तक हमारे लिए अपने मनों को टटोलने का समय है। इस दौरान हम विनती व उपवास कर अपने हृदय को परमेश्वर को समर्पित करते हैं। उन्होंने इस बात के लिए भी विशेष जोर देकर कहा कि इस काल में विनती तथा उपवास दूसरों को दिखाने के ल...