गुमला, फरवरी 22 -- कामडारा प्रतिनिधि। संत अलोईस उच्च विद्यालय टुरुंडू की प्रधानाध्यापिका सिस्टर नीलम लुगून द्वारा छात्रों को वनभोज पर ले जाने से पहले जारी की गई सहमति पर्ची शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। इस पर्ची में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि 22 फरवरी को विद्यालय की ओर से छात्रों को पिकनिक के लिए पांडुपुंडिंग ले जाया जाएगा। विद्यालय प्रशासन बच्चों की सुरक्षा का पूरा प्रयास करेगा, लेकिन यदि कोई अनहोनी घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी विद्यालय की नहीं होगी। इस पर्ची पर अभिभावकों से सहमति हस्ताक्षर करवाने की अनिवार्यता रखी गई थी। इस शर्त को देखकर कई छात्रों ने पिकनिक के लिए जमा किए गए पैसे वापस मांगने का प्रयास किया, लेकिन प्रधानाध्यापिका ने रिफंड देने से इनकार कर दिया। इस फैसले से अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों में नारा...