रांची, फरवरी 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत अलबर्ट कॉलेज में गुरुवार को नॉन फॉर्मल विद्यार्थियों के लिए आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में 350 बच्चों ने भाग लिया। खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि ब्रदर मरियानुस बिलुंग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे बेहतर तालमेल स्थापित कर पाते हैं। फादर जेवियर खेस ने भी अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरगोड़ा, द्वितीय हातमा और तृतीय स्थान इरगू टोली के शिक्षण संस्थानों को प्राप्त हुआ। मौके पर फादर अजय कुमार खलखो, ब्रदर रैमन थोबियस टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...