सिमडेगा, अप्रैल 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्‍ना महागिरजाघर में पोप फ्रांसिस के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर फा फबियन डुंगडुंग, फ़ा जॉन, फ़ा प्रदीप, फ़ा पीटर, फ़ा सुनील, फ़ा फ़ेडरिक, फ़ा संजय लकड़ा सहित दर्जनों पुरोहितों ने पॉप के चित्र पर पुष्‍प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा में विधायक भूषण बाड़ा, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा सहित हजारों मसीही धर्मवालंबियों ने उपस्थित होकर दिवंगत पोप के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि दिवंगत पोप फ्रांसिस ने पूरी दुनिया में प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया। उनका जीवन सेवा और करुणा का एक अनुपम उदाहरण रहा। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने का जो संदेश दिया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज उनके विचारों को अप...