गुमला, सितम्बर 9 -- चैनपुर, प्रतिनिधि । चैनपुर में आयोजित फादर सिप्रियन एक्का मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच समापन हुआ। खिताबी मुकाबले में संत अन्ना बालिका हाईस्कूल ने कस्तूरबा डुमरी को कड़े मुकाबले में टाईब्रेकर से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए कार्मेला असुर को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। विजेता और उपविजेता टीमों को अतिथियों ने खस्सी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, तीसरे स्थान पर रही संत मारिया बालिका हाईस्कूल और चौथे स्थान पर रही पीएई मेमोरियल कॉलेज की टीम को भी पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में कस्तूरबा डुमरी की अनुष्का ठिठियो को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।समापन अवसर पर पीएई मेमोरियल कॉलेज के संस्थापक फादर सिप्रियन एक्का के भाई थॉमस एक्का ने कह...