सिमडेगा, जुलाई 1 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना प्रवि प्लस इंटर कॉलेज सामटोली में सिस्टर सोफिया केरकेट्टा का धुमधाम के साथ जुबली समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सिस्टर सोफिया को विदाई भी दी गई। समारोह की शुरुआत मिस्सा पूजा से हुई। जिसकी अगुवाई फा इग्नासियूस टेटे ने की। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि सिस्टर सोफिया ने विद्यालय और समाज के लिए जो सेवाएं दी हैं, वह सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेंगी। उन्होंने सिस्टर के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना भी दी। कार्यक्रम में सिस्टर सोफिया को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक फा प्रदीप केरकेट्टा ने कहा कि सिस्टर सोफिया की निष्ठा और समर्पण ने स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियां और अनुशासन दोनों ही उल्लेखनीय रहे हैं। वहीं प्राचार...