गुमला, दिसम्बर 3 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। संत अन्ना बालिका मध्य विद्यालय में बुधवार बुलबुल और कब्स का दीक्षा समारोह उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित हुई। कार्यक्रम में लगभग 95 विद्यार्थियों ने स्काउट-गाइड संगठन में विधिवत प्रवेश कर सेवा और अनुशासन का संकल्प लिया। समारोह की शुरुआत सुबह प्रार्थना और ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद स्काउट-गाइड प्रभारी ने अतिथियों और शिक्षकों का औपचारिक स्वागत किया। नव-दीक्षित विद्यार्थियों ने बुलबुल और कब्स की प्रतिज्ञा पूरी निष्ठा और गंभीरता से ली। कार्यक्रम में बच्चों ने अनुशासन,टीम वर्क और सेवा-भाव से जुड़े कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।बतौर मुख्य अतिथि और विद्यालय की भूतपूर्व प्रधानाध्यापिका सिस्टर रेजिना बेक ने बच्चों को स्काउट-गाइड आंदोलन के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए जीवन में अनुशासन, सेवा और सहयोग की भाव...