गुमला, जुलाई 27 -- डुमरी प्रतिनिधि प्रखंड के आरसी बालिका मध्य विद्यालय नवाडीह रजावल में शनिवार को संत अन्ना पर्व बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। मौके पर संस्था के 129वें स्थापना दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सुपीरियर सिस्टर फ्लोरा ने कहा कि संत अन्ना माताओं की संरक्षिका हैं। उनका जीवन प्रार्थना,उपवास और सेवा को समर्पित रहा है। जिससे हमें समाज और मानवता की सेवा की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने बताया कि संत अन्ना धर्म संघ की स्थापना 1857 में रांची के मांडर में चार धर्मबहनों माता मेरी, माता बेरनादित, माता सीसीलिया और माता बेरोनिका द्वारा की गई थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, समाज सेवा और लोगों को ईश्वर के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। सिस्टर फ्लोरा ने सभी को इसी भावना से कार्य करते रहने का...