रांची, जून 1 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर पल्ली के सरगांव ग्राम में रविवार को संत अन्ना धर्मसंघ की संस्थापिका ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत प्रसाद किस्पोट्टा की 64वीं पुण्यतिथि की स्मृति में तीर्थयात्रा आयोजित की गई। कार्यक्रम में शामिल रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आईंद ने कहा कि प्रभु यीशु ने इस संसार में रहते हुए जो मिशन कार्य शुरू किया था उसे प्रेरितों ने आगे बढ़ाया। वहीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सेवा की राह चुनना आसान नहीं है। उन्होंने इसी राह को चुना और शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा का आदर्श बनकर स्थापित हुई। कार्यक्रम के दौरान ही ईश सेविका माता मेरी बेर्नादेत किस्पोट्टा की आध्यात्मिकता पर आधारित किताब का विमोचन किया गया। मौके पर फादर अजीत खेस, रांची यीशु धर्मसंघ के प्रोविंशियल आदि मौजूद थे। ...