रांची, मई 27 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के दसवीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। मैट्रिक की परीक्षा में जिले का परीक्षाफल 88 प्रतिशत रहा। जिले में कुल 6010 परीक्षार्थियों में से 5961 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 2954 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2110 द्वितीय श्रेणी और 182 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं 715 छात्र मार्जिनल रहे। उत्तीर्ण विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या अधिक रही। 2917 छात्राएं और 2329 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में भी छात्राओं की संख्या अधिक रही। कुल 1850 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहे, जबकि कुल 1104 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। मैट्रिक की परीक्षा में 1107 छात्र और 1003 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए। जबकि 1...