सिमडेगा, जुलाई 26 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना बालक प्राथमिक प्लस उवि सामटोली के एचएम फा प्रदीप केरकेट्टा ने कहा कि मुसीबत के समय सयंम बरतें। संत अन्ना के बताए मार्गों पर चलें। प्रार्थनामय जीवन व्यतित करते हुए ईश्वर की योजना को संत अन्ना और ज्वाकिम की तरह सुनने और समझने का प्रयास करें। फा प्रदीप संत अन्ना पर्व के मौके पर आयोजित सांस्कृति कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इंटर कॉलेज के एचएम फा नीलम राकेश मिंज ने कहा कि संत अन्ना एवं ज्वाकिम 20 वर्षों तक दर्द भरी जिंदगी में लोगों के ताने सहते हुए अपना जीवन व्यतित किया। उसी प्रकार हमें भी ईश्वर से निरंतर प्रार्थना करते रहना चाहिए। क्योंकि ईश्वर के घर में देर है अंधेर नहीं। मौके पर स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। मौके पर बच्चों ने नागा नाच, आद...