गुमला, जून 29 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। संत अन्ना उच्च विद्यालय चैनपुर में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इंटर आर्ट्स वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अक्षरा गुप्ता, सानिया खातून ,जसिंता मिंज और मैट्रिक परीक्षा में अव्वल रही नैना कुमारी ने समां परवीन और करिश्मा कुमारी ने को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर सिसिलिया ने कहा कि छात्राओं की सफलता उनकी लगन और मेहनत का प्रतिफल है। उन्होंने सभी छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहकर लगातार मेहनत करें। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने भी अपनी संतानों की सफलता पर खुशी जताई और विद्यालय प्रबंधन को उनके प्रोत्साह...