गढ़वा, जून 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। संत अन्ना इंटर कॉलेज तोरपा की छात्राओं ने इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रौशन किया। कॉलेज का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई है। कला संकाय में कुल 138 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें से 133 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी और 5 ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। शरियन तोपनो ने 84 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज टॉपर का स्थान प्राप्त किया। रिया मांझी और कीनन लता तोपनो ने संयुक्त रूप से 83.4 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सुनिधि गुड़िया ने 82.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त कॉलेज की टॉप टेन सूची में प्रेमी सोय, किरण होरो, सुषमा कोंगाडीं, मिलरेड कंडुलना, अंजनी कुमारी, आकांक्षा सुरीन और पुष्पा...