रांची, जुलाई 8 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज मांडर परिसर में मंगलवार को 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा 11वीं के विद्यार्थियों के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए प्राचार्या सिस्टर मेरी बागे ने कहा कि इस कॉलेज परिवार में आप सभी का स्वागत है। आप सब जिस उम्मीद से यहां आए हैं उसे पूरा करना हमारा जिम्मेदारी है। आप सभी से हमारी उम्मीद है कि दो वर्षों तक मन लगाकर पढ़ेंगे और कॉलेज की गरिमा को बनाए रखेंगे। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक अनिल खलखो, सईद अख्तर ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान तीनों संकाय से टॉपर छात्रों को प्राचार्या ने 5000 रुपये नकद सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश प्रसाद, विजय किसपोट्टा, राजेंद्र इंदव...