रांची, नवम्बर 14 -- मांडर, प्रतिनिधि। संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज, मांडर के छात्रों ने इंटर स्कूल एथलीट मीट में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में रांची, गुमला और मध्य प्रदेश के छात्र शामिल हुए। शानवाज आलम ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और रिले दौड़ में तीन स्वर्ण पदक जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं अन्य पदक विजेताओं में रितेश लोहरा-100 मीटर दौड़ में रजत, अनुपम उरांव 200 मीटर में रजत, शशि उरांव डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, विशाल गोप डिस्कस थ्रो में रजत और मो जैद हाई जंप में रजत जीता है। कॉलेज प्राचार्या सिस्टर मेरी मगदली बागे ने छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि छात्रों का मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त होना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...