चक्रधरपुर, दिसम्बर 21 -- मनोहरपुर, संवाददाता। शनिवार को स्थानीय संत अगस्तीन कॉलेज के प्रांगण में क्रिसमस मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव और पादरी एंजेल कांडुलना ने अपने - अपने संबोधनों में कहा कि आज पूरा विश्व युद्ध का कगार पर है। कई देशों की लड़ाई भी चल रही है। विकास के नाम पर हथियारों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। लेकिन प्रभु यीशु ने ऐसे विश्व की कल्पना कभी नहीं की थी। उन्होंने प्रेम और शांति का संदेश देते हुए स्वयं को मानव कल्याण के लिए न्योछावर कर दिया। हमेशा हमें मानवता का पाठ भी पढ़ाया जाता है। लेकिन आज बहुत कम लोग हैं जो मानवता की बात या काम कर रहे हैं। कहा कि हमारा जन्म इस धरती पर शांति और प्रेम के लिए...