आरा, नवम्बर 29 -- -श्री सीताराम विवाह महोत्सव -संत छह विकारों को जीते हुए अपने जीवन का निर्वहन करते है -संत ने कहा - भगवान धरती पर अवतरण धर्म की रक्षा के लिए लेते हैं आरा। श्री सीताराम विवाह महोत्सव महावीर स्थान रमना मैदान परिसर में राष्ट्रीय महिला परिषद माचा स्वामी महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम के सातवें दिन भक्तों की भीड़ रही। राम चरित्र मानस कथा और भागवत कथा सुनने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु भक्त पहुंचे थे। सातवें दिन सुबह के समय ज्योति पाठक, अनीस मिश्रा ने वैदिक रीति रिवाज से पूजन कराया। पूजन के बाद श्री रामचरित्र मानस पाठकर्ता शशि भूषण जी महाराज ने संतो क़े गुण और सुंदर कांड के प्रसंग पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि संत छह विकारों को जीते हुए अपने जीवन का निर्वहन करते है। संत दूसरों के हित की सदा सोचते है। संत काम, क्र...