हरिद्वार, नवम्बर 21 -- अखिल भारतीय उदासीन संप्रदाय संगत के सभापति श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वर्ष 1980 से 2021 तक उदासीन संप्रदाय के 15 संत गायब हो गए या उनकी हत्या कर दी गई। कुछ मामलों में अंतिम रिपोर्ट लगा दी है, जबकि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बहुरूपिया लोग अखाड़ों में शामिल हो गए और उनकी नजर अखाड़ों की बेशकीमती भूमि पर है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि सभी मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कहा कि भूमाफिया नहीं चाहते कि आश्रम अखाड़ों में अच्छे संत रहें। भूमाफियाओं ने अपने असामाजिक तत्वों को संतों के वस्त्र पहनाकर अखाड़ों से जोड़ दिया है। वहीं, अखाड़ों की संपत्तियों को खुर्द-बुर्द कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...