काशीपुर, फरवरी 13 -- संतों का समागम-हरिकथा दोनो दुर्लभ : धामी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण काशीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संतों का समागम और हरिकथा दोनों ही दुलर्भ हैं। ये दोनों केवल भागवत कृपा या सौभाग्य से प्राप्त होते हैं। सीएम धामी गुरुवार को रामलीला मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी कालिंदी भारती की कथा को सुना। सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे काशीपुर की पुण्य धरा पर कथा के माध्यम से विद्वान संतों और काशीपुर की जनता का सानिध्य मिल रहा है। दिव्य उपस्थित ने मेरे मन और आत्मा को एक नई ऊर्जा प्रदान की है। गोस्वामी तुलसी दास ने लिखा है कि 'सुत धारा और लक्ष्मी तो पापी के भी ह...