सुपौल, मई 18 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। पुलिस ने पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा निवासी संतोष शर्मा हत्याकांड में उसकी पत्नी सुनीता देवी को पिपराखुर्द से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड 7 में पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा निवासी संतोष शर्मा की मौत हो गई थी। इसको लेकर मृतक के पिता बिंदेश्वरी शर्मा ने मृतक की पत्नी सहित चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने नामजद आरोपी मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना में शामिल अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...