पटना, दिसम्बर 27 -- केंद्रीय एमएसएमई मंत्री सह हम सेक्युलर के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि संतोष सुमन का बयान उनकी पार्टी का आतंरिक मामला है, जिसे आपस में बातचीत कर सुलझा लिया जायेगा। शनिवार को गांधी मैदान में नाबार्ड कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा था। हम सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शुक्रवार को गयाजी में जीतनराम मांझी के बयान पर उनसे उलट प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि गठबंधन में सीटों का फैसला आपसी तालमेल और सबकी सहमति से होता है, न कि खुले मंच से मांग करने या मीडिया में चर्चा करने से। राज्यसभा की सीट कोई विषय ही नहीं है। किसी एक व्यक्ति के कहने से सीट नहीं मिल जाती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...