देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के भलुअनी निवासी संतोष मद्देशिया को रविवार को वाराणसी में पूर्वांचल रक्तनायक अवार्ड से सम्मानित किया गया। वाराणसी की संस्था काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति की संस्तुति पर बीएचयू के सीएमएस डॉ. एसके सिंह ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंटकर यह सम्मान प्रदान किया। सन्तोष मद्धेशिया वैश्य को यह सम्मान अपनी संस्था स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के माध्यम से स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति, यातायात सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आर्थिक सहयोग व वस्त्र वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने के लिए दिया गया। सम्मान पाकर सन्तोष ने कहाकि पिता की सीख और प्रेरणा से ही आज इस सम्मान तक पहुंचा हूं। उल्लेखीय है कि यूथ ब्रिगेड आओ नश...