महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मां बनैलिया मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक समिति के संरक्षक पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में हुई। मंदिर परिसर में ही बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने व्यापारी नेता संतोष जायसवाल को मंदिर समिति का नया अध्यक्ष चुना। इस मंदिर में देश के श्रद्धालुओं के अलावा नेपाल के भी श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचकर माथा टेकते हैं। मां के दरबार की देखभाल व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक वर्ष अध्यक्ष पद का चुनाव होता है। पूर्व विधायक एवं मंदिर समिति के संरक्षक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान मौजूद सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष जायसवाल को मंदिर समिति का नया अध्यक्ष चुन लिया। बैठक में उमाशंकर जायसवाल, ज्वाला...