गढ़वा, जुलाई 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। वर्ष 2012 के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर गुजबाजी खुलकर सामने आई है। एक गुट ने बैठक कर संगठन के पुनर्गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पिछले 13 वर्षों से चुनाव न होने की स्थिति में संगठन की निष्क्रियता पर सवाल उठाया गया। व्यापारी हितों की उपेक्षा और संगठन रसूखदारों का मंच बन जाने के आरोपों के बीच सोमवार को व्यवसायियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। मौके पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष संतोष केशरी को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं 25 सदस्यीय संयोजक मंडल का गठन किया गया। मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा वह न ही सोशल मीडिया का चेहरा हैं न राजनीतिक मंचों का खिलाड़ी। जरूरत पड़ने पर रात 12 बजे भी वह साथ खड़े मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के शीर्ष पदाधिकारियों से संपर...