मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर सोमवार को संत रविदास महासंघ की बैठक प्रदेश महासचिव जयमंगल राम की अध्यक्षता में हुई। संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय छायाकार ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय ने कहा कि महासंघ लगातार समाज के एकीकरण और समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, जिसमें महासंघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संतोष कुमार की अग्रणी भूमिका रही है। महासंघ ने इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोनीत किया। जिलाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार को पदास्थापित किया गया है। प्रदेश महासचिव जयमंगल राम ने कहा कि महासंघ सदैव समाज को आगे बढ़ाने में अग्रसर है। महासंघ हर परिस्थिति में आगे खड़ा रहता है। नवमनोनीत प्रमंडलीय अध्यक्ष संतोष कुमार एवं ...