मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, खेसं। 79वीं राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (संतोष ट्रॉफी) सत्र 2025-26 में मैच ऑफिशियल (सहायक निर्णायक) के रूप में मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय स्तर के रेफरी दीपक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है। संतोष ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाले मैचों को 9 ग्रुपों में बांटा गया है, जो अलग-अलग राज्यों में खेला जाएगा। 17 से 21 दिसंबर तक ग्रुप आई के मैच जयपुर में खेले जाएंगे। इस ग्रुप में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दादर, नागर हवेली एवं दमन दीव की टीमें हैं। इसी ग्रुप के मैचों के संचालन के लिए दीपक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...