गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर। संतोष ट्रॉफी की तैयारी को लेकर मेरठ में 27-28 नवंबर को होने वाले चयन ट्रायल में गोरखपुर के छह खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित खिलाड़ियों में आदित्य, रविराज, मोहम्मद तौसीफ, गौरव, सरफराज और महेश शामिल हैं। चयनित खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी में प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी खिलाड़ियों को 26 नवंबर की शाम तक अपने दस्तावेजों सहित जिला फुटबॉल संघ मेरठ या उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के ऑब्जर्वर के समक्ष रिपोर्ट करना होगा। यह जानकारी मंडल सचिव हमजा खान ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...