मुंगेर, जुलाई 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बिहार संतोष ट्रॉफी टीम या भारत टीम की कप्तानी करने वाले जिला के 8 खिलाड़ियों को जिला फुटबाल एसोसिएशन ने संघ का नया सदस्य बनाया है। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार ने बताया कि संघ में 8 नए सदस्य जोड़े गए हैं। जिसमें सुधीर कुमार विद्यार्थी जिन्होंने 1991 में बिहार टीम का कैप्टनशिप किया था और वर्तमान में जमालपुर रेल में कार्यरत हैं। संजीव कुमार सिंह वर्ष 1995 में बिहार टीम का कप्तानी किए और 1994 में खेल कोटे से एसबीआई पटना में नौकरी प्राप्त की। भवेश उर्फ बंटी जिन्होंने बिहार जूनियर और सीनियर संतोष ट्रॉफी टीम कप्तानी किए और वर्तमान में जिला फुटबाल संघ के सचिव हैं। इसी तरह श्यामा रानी 2011 में इंडिया टीम की कप्तान बनकर श्रीलंका गई और एशिया कप में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। जबकि मो. अफजल आलम ज...