संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जनपद बार एसोसिएशन का चुनाव में अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार चौधरी निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ओम प्रकाश त्रिपाठी को 42 मतों से पराजित किया। महामंत्री पद पर राम अवतार यादव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार पाण्डेय विजयी घोषित किए गए। इन तीन पदों के लिए ही चुनाव हुआ। मतदान में 85.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों की भी घोषणा एल्डर्स कमेटी ने किया। जनपद बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन जुम्मन खां, सदस्य हरिशंकर राय, काशी प्रसाद शर्मा, कृष्ण मोहन मिश्र व सुभद्रनाथ राय ने बताया कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संतोष कुमार चौधरी को 150 मत मिले हैं। ज...