बरेली, नवम्बर 13 -- विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षांत समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलने के बाद अति विशिष्ट अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, यह सम्मान सभी विद्यार्थियों के अनुशासन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने 1974 के संघर्ष को याद किया, जब राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा आए थे। विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर गठित समिति की ओर से उनको ज्ञापन देने की योजना बनाई गई। छात्रों और शिक्षकों का हुजूम राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचा तो बड़ी संख्या में जनसंघ के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्हें कुछ दिनों कारागार में रहना पड़ा, उस घटनाक्रम के बाद विश्वविद्यालय की स्थापना को मजबूती मिली। बरेली की प्रत्येक गली, बाजार मेरे अंतर मन में बसी है। विश्वविद्यालय की स्थापना का संघर्ष...