प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर में कार्यरत सहायक अभियंता संतोष कु़मार विश्वकर्मा का प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन के बाद उन्हें पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड एक का अधिशाषी अभियंता बनाया गया है। अभी तक इस खंड की जिम्मेदारी पिछले दस महीनों से निर्माण खंड तीन के अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार शर्मा देख रहे थे। जिन्होंने नए अधिशाषी अभियंता को बुधवार की देर रात कार्यभार सौंप दिया है। मुख्य अभियंता धर्मेंद्र कुमार अहिरवार, अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार, अधिशाषी अभियंता सुरेंद्र सिंह, पीके राय, सहायक अभियंता धनीराम पटेल आदि अधिकारियों ने प्रमोशन व नया दायित्व मिलने पर उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...