रांची, जनवरी 15 -- रांची। मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी पीएचईडी कर्मी संतोष कुमार की ओर से उसके अधिवक्ता ने याचिका दाखिल कर जांच रिपोर्ट की मांग की है। दाखिल याचिका पर गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 20 जनवरी निर्धारित की है। बता दें कि ईडी ने संतोष कुमार के खिलाफ 28 मार्च 2024 को ईसीआईआर केस 3/2024 के तहत मुकदमा किया है, जिस पर अनुसंधान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...