प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। अभिव्यक्ति संस्था की ओर से रविवार को सिविल लाइंस स्थित बाल भारती स्कूल में कवि संतोष चतुर्वेदी के कविता संग्रह 'उम्मीद से बनते हैं रास्ते(2023) पर चर्चा का आयोजन हुआ। वरिष्ठ कवि हरीशचंद्र पांडेय ने संग्रह की साहित्यिक व सामाजिक महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने इसे आशा व प्रेरणा का प्रतीक बताया, जो कठिन समय में पाठकों को दिशा प्रदान करता है। साथ ही सभी से संग्रह की कविताओं को नगण्यता, सूक्ष्मता व तलछट की आवाज को प्रकाश में लाने वाली कविताओं की तरह देखने का आग्रह किया। विवेक निराला ने कवि की समकालीन भागदौड़ पर अपनी बातें रखी, कहा कि यह संग्रह समाज के आखिरी में खड़े व्यक्ति की आवाज बनती है। उन्होंने कवि की लेखन शैली को सहज और प्रभावी माना। लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ने कविता कहां है और कहां नहीं है से ...