बुलंदशहर, मई 15 -- सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम आने के बाद बुधवार को नगर के अनूपशहर रोड स्थित संतोष इंटरनेशनल स्कूल में दोनों कक्षाओं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन प्रशांत गर्ग ने मेधावियों को फूलमाला पहनाए और उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार ने बताया कि परिणाम में इंटर की छात्रा कनिका गुप्ता ने 97.4, गीता सिंह ने 97.2 व भानू प्रताप सोलंकी ने 95.81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह हाईस्कूल में छात्रा साक्षी ने 96.6,वैष्णवी मलिक ने 95.4 व अदिति सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी मेधावी छा...