बुलंदशहर, जुलाई 6 -- नगर के अनूपशहर रोड स्थित संतोष इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को अंतर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर हुई इसमें स्कूल की वर्तमान और पूर्व की टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में स्कूल की वर्तमान टीम ने पूर्व की टीम को हराकर जीत प्राप्त की। अंतर्विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय गुर्जर, विशिष्ठ अतिथि स्कूल के चेयरमैन प्रशांत गर्ग, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग मंत्री कमल और प्रधानाचार्य डॉ. भूपेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। डा. भूपेंद्र कुमार ने प्रतिभाग खिलाडियों को खेल भावना, अनुशासन और नेतृत्व कौशल की प्रेरणा दी। कमल ने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ...