मुजफ्फरपुर, मई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धर्मशाला चौक महामाया संतोषी माता मंदिर में बुधवार से कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय संतोषी माता की नई प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हो गया। पहले दिन कलश यात्रा सिंकदरपुर घाट से प्रारंभ होकर राणीसती मंदिर, सरैयागंज टावर चौक, तिलक मैदान, मोतीझील होते हुए धर्मशाला चौक स्थित महामाया संतोषी माता मंदिर मे आकर समाप्त हुई। आचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित किया गया। कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व बनारस के आचार्यों ने मंदिर समिति के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया सपत्नीक से वैदिक रीति से पूजा-अर्चना करवा कर कलश यात्रा का शुभारंभ करवाया। यात्रा में 501 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा में मंदिर परिवार से उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, सचिव अनील कुम...