मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने भीषण गर्मी को देखते हुए श्री संतोषी माता मंदिर परिसर में मंगलवार को निर्मल नीर कार्यक्रम के अन्तर्गत एक स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की। इसमें वाटर प्युरिफायर के साथ-साथ ठंडे पेय जल की व्यवस्था है। मंदिर परिसर में जगह उपलब्ध करवाने में मंदिर के उपाध्यक्ष व समाजसेवी श्याम सुंदर भीमसेरिया का विशेष योगदान रहा। यह पेयजल स्व. गंगा देवी एवं महावीर प्रसाद बंका की पुण्य स्मृति में अर्चना बंका व शिव कुमार बंका ने करवाया है। मंदिर परिसर में नित्य अष्टयाम, शादी समारोह, मुंडन इत्यादि का आयोजन होता रहता है, जिसमें आने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल की समस्या रहती है। जिसे मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने स्थायी प्याऊ के जरिये दूर करने की कोशिश की है। मौके पर अध्यक्षा अर्चना...