बदायूं, जुलाई 4 -- नगर के बरेली -मथुरा हाइवे पर मंडी समिति के निकट संतोषी माता मंदिर के सड़क के फुटपाथ पर जलभराव के कारण भक्तों में रोष व्याप्त है। मंदिर के पुजारी ने नगर पालिका प्रशासन से जलभराव की समस्या दूर करने की गुहार लगाई है। नगर में मंडी बाईपास के समीप तिराहा पर संतोषी माता का मंदिर है। जहां हाइवे किनारे नाला न होने से मंदिर के आसपास सड़क के फुटपाथ हल्की बारिश होने पर जलमग्न हो जाते हैं। जिससे मंदिर आने वाले भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंदिर के पास जल भराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। मंदिर के प्रबंधक संजय मित्तल ने कहा कि मंदिर के पास नाला बनने से ही जलभराव से निजात मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...