पूर्णिया, सितम्बर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।गणेश महोत्सव के अवसर पर गुरुवार की रात जलालगढ़ स्थित संतोषी मां मंदिर भक्ति और उत्साह से गूंज उठा। यहां आयोजित अखंड कीर्तन और भजन संध्या में वृंदावन से आए इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस) के विदेशी कलाकारों ने ऐसी प्रस्तुति दी कि मंदिर परिसर वृंदावन धाम जैसा प्रतीत होने लगा। रात 8 बजे शुरू हुआ कार्यक्रम शुक्रवार की सुबह 3 बजे तक जारी रहा। इस दौरान विदेशी कलाकारों ने जब 'हरे कृष्णा, हरे राम महामंत्र कीर्तन की धुन छेड़ी तो पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। स्थानीय श्रद्धालु भी इस संग में झूमते नजर आए। कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। राजस्थानी लोकनृत्य और चकरौला नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा रानी के प्राकट्य प्रसंग पर विशेष प्र...